बालों की ग्रोथ और खूबसूरती के लिए अदरक और सिरके का इस्तेमाल किया जा सकता है. बालो को सुन्दर बनाने के लिए आप हमेशा ही कोई ना कोई उपाय करते हैं लेकिन आपके बाल वैसे नहीं होते जैसे आप चाहते हैं. तो आज हम आपको कुछ ऐसे घर के टिप्स देने जा रहे हैं जिससे आप अपने बालों की चमक और ग्रोथ बढ़ा सकते हैं. अदरक और सिरके से न केवल बालों की जड़ें मजबूत होती हैं बल्कि बालों में चमक भी आती है. इसका इस्तेमाल बालों को झड़ने से रोकने के लिए भी किया जाता हैं. इसके लिए आपको को बालों को झड़ने से रोकने के लिए अदरक और सिरके के मिश्रण को मिलाकर उपयोग करना होगा.
बनाने की विधी:
* अदरक का एक ब्लॉक लेकर इसको कद्दुकस कर ले. अदरक का रस निकाल कर सेब के सिरके में मिला लें.
* एक शीशे की बोतल लें और उसमें सेब का सिरका ड़ाल कर उसमें अदरक मिला लें.
* अदरक और सेब के सिरका का अनुपात 1:1 होना चाहिए.
* इस बोतल को 1 हफ्ते तक अंधेरे में रख दें और उसके बाद ये तैयार हैं.
ऐसे करे इस्तेमाल:
बाल धोने से पहले एक चम्मच टॉनिक का इस्तेमाल करें. रूई की मदद से पूरे स्केल्प पर इससे मसाज करें और 20 से 30 मिनट के लिए छोड़ दें. इस टॉनिक को तेल लगे हुए बालों के ऊपर उपयोग करें, ना कि सूखे बालों पर. इससे आपके बालों की रूसी तो दूर भागेगी साथ ही आपके बालों का गिरना रूक जाएगा.
हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होंगे बल ख़राब
गंजेपन का शिकार हो रहे हैं तो जान लें इससे बचने के का नया तरीका
बादाम के तेल और दूध से बने मास्क से लौटेगी बालों की चमक, ऐसे करें इस्तेमाल