मोबाइल दुनिया की जानी मानी कंपनी ज़ियोनी ने अपने नये प्रोडक्ट की बुकिंग और कीमत का खुलासा कर दिया हैं। दरासल ज़ियोनी ने भारत में अपना ज़ियोनी ए1 को लॉन्च कर दिया हैं। कंपनी ने इसकी कीमत 19,999 रखी हैं। वैसे तो यह फोन आपको ऑनलाइन भी मिलेगा लेकिन ऑफलाइन वालों को भी नाराज होने की जरुरत नही है। क्योंकि इस स्मार्टफोन के लिए 31 मार्च से ऑफलाइन रिटेलर के जरिए प्री-बुकिंग शुरू होनी हैं । प्री बुकिंग करने वालो के लिए सबसे अच्छी बात यह हैं कि इसके खरीदने पर को दो साल की वारंटी के साथ जेबीएल हेडफोन या एक स्विस मिलिट्री ब्लूटूथ स्पीकर मुफ्त मिलेगा।
जियोनी ए1 को सबसे पहले पिछले महीने आयोजित हुए एमडब्ल्यूसी 2017 इवेंट में जियोनी ए1 प्लस के साथ लॉन्च किया गया था। अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में जियोनी ए1 की कीमत 349 यूरो (करीब 24,600 रुपये) और जियोनी ए1 प्लस की कीमत 499 यूरो (करीब 35,200 रुपये) रखी गई है।
क्या हैं खासियत-
आज लांच होगा Gionee का यह दमदार स्मार्टफोन
21 मार्च को लांच हो सकता है Gionee का यह स्मार्टफोन, जाने कीमत और फीचर्स
16MP फ्रंट कैमरे के साथ लांच हुआ Gionee का यह दमदार स्मार्टफोन
4 GB रैम दी गयी है Gionee के इस स्मार्टफोन में
Gionee भारत में लांच करने वाला है Gionee A1 स्मार्टफोन