स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Gionee ने भारत में अपने शानदार स्मार्टफोन को पेश किया है. जिसमे Gionee द्वारा अपने नए स्मार्टफोन Gionee A1 को भारत में लांच कर दिया है. भारत में इसकी कीमत के बारे में अभी खुलासा नही किया गया है किन्तु MWC 2017 में Gionee A1 की कीमत 349 यूरो यानि करीब 24,600 रुपये बताई गई थी. हाल में इसे जियोनी द्वारा मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया गया था, जिसके बाद अब भारत में एक इवेंट के दौरान दिल्ली में लांच किया गया है.
Gionee A1 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन में 5 इंच की HD AMOLED डिस्प्ले 1920x1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ दी गयी है. वही इसमें क्वॉड कोर मीडियाटेक 6755 हीलियो P10 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम, 4 जी.बी रैम के साथ 64 जी.बी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें एल.ई.डी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए 4010 एम.ए.एच की ली-अॉयन बैटरी के साथ अन्य बेसिक फीचर्स भी दिए गये है.
जाने Sony Xperia L1 स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में
HTC ने HTC U Ultra स्मार्टफोन का लिमिटेड एडिशन किया लॉन्च
फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई Electronics Sale, स्मार्टफोन पर मिलेगा भारी डिस्काउंट