Gionee P7 में मिला ViLTE क्षमता के साथ ओटीए अपडेट

Gionee P7 में मिला ViLTE क्षमता के साथ ओटीए अपडेट
Share:

कुछ समय पहले  मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने अपना नया स्मार्टफोन जियोनी पायनियर पी7 को भारत में लांच किया था. यह भारतीय मार्केट में 2016 का जियोनी का आखिरी स्मार्टफोन है. जिसकी कीमत 9,999 रुपये  है. यह आपको गोल्ड, व्हाइट और ग्रे कलर में जल्दी ही उपलब्ध है जो जियोनी का पी सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन है. इसके बारे में मिली हाल की जानकारी में पता चला है कि जियोनी P7 को ओटीए अपडेट प्राप्त हो गया है, जिसमे वॉयस कॉलिंग ही नहीं वीडियो कॉलिंग का भी मजा लिया जा सकेगा. 

इस नए अपडेट में कई फीचर्स शामिल है. जिनमें नया ब्यूटीप्लस एप्लिकेशन और केवल एक बटन की मदद से अपने पसंदीदा एप्स को एक्सेस करने का ऑप्शन भी दिया गया है. इसमें मूड वॉलपेपर, थीम पार्क और बेहतर GStore दिए जाने के साथ यूसी ब्राउजर, Xende, सावन और ट्रूकॉलर को भी अपडेट किया गया है.

इस फ़ोन में 5-इंच की HD (720x1280) पिक्सल की डिस्प्ले और 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. वही इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इस डुअल सिम फोन में एंड्रॉयड मार्शमैलो पर आधारित अमिगो 3.2 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. इस स्मार्टफोन में कैमरे कि बात करे तो  8MP का रियर और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिल रहा है. ड्यूल सिम स्पोर्ट करने वाला यह स्मार्टफोन 4G VoLTE से लैस है. इस के इलावा इस में 2300mAh की बैटरी दी गई है.

NOKIA 3 में दिए गए है यह खास फीचर्स,मिल रहे है शानदार ऑफर्स

NOKIA 9 को लेकर यह खास जानकारी आयी सामने

सेल के लिए आज फिर उपलब्ध हुआ Yu Yureka Black स्मार्टफोन

Flipkart का Electric Accessories Carnaval शुरू, स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट

20 जून को Flipkart पर उपलब्ध होगा Moto C Plus स्मार्टफोन

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -