चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी जिओनी के पिछले दिनों लांच किये S9 स्मार्टफोन को आप 2,499 चीनी युआन (करीब 24,700 रुपए) में अपना बना सकते हो. इस स्मार्टफोन में 4GB रेम दी गयी है. जो प्रोसेसिंग के हिसाब से आपके लिए बेहद ही शानदार स्मार्टफोन हो सकता है.
इसके स्पेसिफिकेशन की बात करे तो जियोनी S9 में 5.5 इंच (1080× 1920 पिक्सल) फुल एचडी एलटीपीएस 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले के साथ इस फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी10 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के माली टी860 जीपीयू है.इस फोन में 4 GB एलपीडीडीआर3 रैम है. इनबिल्ट स्टोरेज 64 GB है. स्टोरेज को 128 GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले इस स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 3000 mAh की बैटरी दी गई है.
इसमें रियर पर डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ सोनी का 13 MP सेंसर व सैमसंग का 5 MP सेंसर दिया गया है. वहीं सेल्फी लेने के लिए 13MP फ्रंट कैमरा है। S9 में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
xiaomi इस महीने लांच कर सकती है redmi pro 2 स्मार्टफोन
Google व JIO मिलकर बना रहे है सस्ते एंड्राइड स्मार्टफोन, जल्दी ही होंगे लांच
Xiaomi ने अपने इस स्मार्टफोन में पेश किया नया अपडेट