पौड़ी : जिले में जयहरीखाल लैंसडौन मार्ग पर दौड़ के अभ्यास को निकली एक एथलीट युवती निशा राणा ने तीन भालुओें से जान बचाने के प्रयास में सड़क से नीचे छलांग लगा दी, जिससे वह घायल हो गई सेना की टीम ने घायल एथलीट को सेना के चिकित्सालय पहुंचाया। जहां एथलीट के दोनों पैरों में फ्रैक्चर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
बिच्छू के काटने पर तुरंत करें ये काम
12 फीट सड़क के नीचे लगाई छलांग
प्राप्त जानकारी के अनुसार अन्य दिनों की तरह शुक्रवार को भी वह सुबह पांच बजे दौड़ के लिए निकली थी। वह जयहरीखाल-लैंसडौन मार्ग पर झारा पानी के निकट कच्ची पगडंडी से चर्च रोड की तरफ दौड़ लगा रही थी। इस दौरान तीन भालू सामने आ गए। खतरे को भांपते हुए वह झारापानी रोड की ओर वापस भागने लगी। भालू को पीछे भागते देख वह पैदल मार्ग से जयहरीखाल लैंसडौन मुख्य मार्ग पर आ गई और कुछ दूर दौड़ने के बाद करीब 12 फीट सड़क के नीचे छलांग लगा दी।
अंकुरित लहसुन से दूर होगी ये खतरनाक बीमारी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया इसी बीच नियमित दौड़ पर गढ़वाल राइफल्स के जवान भी दौड़ लगाते हुए सड़क पर पहुंच गए। जवानों को सड़क पर आता देख भालू जंगल की ओर भाग गए। सैनिकों ने युवती को उठाकर अस्पताल पहुंचाया।
नहीं जा रहे चेहरे से चोट के निशान, तो ये हैं कारगार उपाय
महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, डम्पर की टक्कर से कार चकनाचूर, पांच लोगों की मौत