एक सवाल अक्सर आपके जेहन में दस्तक देता होगा, क्या लड़कियां वाकई लड़को से कम स्मार्ट होती है? इस सवाल का जवाब हाल ही में किये गए एक शोध में मिल गया है.
इलिनॉय यूनिवर्सिटी में किये गए इस शोध में 4 से 7 साल तक के करीब 200 बच्चो को एक स्मार्ट व्यक्ति की सफलता की कहानी सुनाई गयी. इस दौरान उस व्यक्ति के सेक्स के बारे में कुछ नहीं कहा गया था. जब कहानी के अंत में बच्चो से कहानी के नायक के बारे में पूछा गया तो 5 साल तक के बच्चो ने कोई ख़ास जवाब नहीं दिए थे.
लेकिन 6 और 7 साल की ज्यादातर लड़कियों ने इस बात को प्रबलता से माना की कहानी का नायक कोई मर्द ही रहा होगा. इस बात से ये बात साबित होती है की अक्सर लड़कियों से ये कहा जाता है की वह लड़को से कम स्मार्ट है और आब ये बात हमारे बच्चो के दिमाग पर बेथ चुकी है. जिसके नतीजे हमारे सामने है.
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :-
शार्ट लड़कियों के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने में कम्फर्ट महसूस करते है लड़के