महिलाये जब से घर से बाहर निकली है तब से हर फिल्ड में पुरुषों को बराबर टक्कर दे रही है बल्कि आगे भी निकल रही है. लेकिन अब दो पहियाँ वाहन राइडिंग के ज्ञान के मामले में भी महिलाएं पुरुषों से काफी आगे है.
दरअसल पिछले दिनों भारत के 250 शहरों में एक सर्वे हुआ है. जो यह बता रहा है कि दोपहियां ज्ञान के मामले में महिलाएं पुरुषों से आगे है. ये सर्वे होंडा कम्पनी ने करीब 24 हजार महिला और पुरुषों पर किया था.
रोड साइन आईक्यू सर्वे में दुपहियां वाहन चालकों से रोड सेफ्टी चिन्हों पर लोगों की समझ को पूछा. 10 प्रमुख शहरों के तक़रीबन 1500 दोपहियां वाहन चालकों ने इसमें हिस्सा लिया इसमें ज्यादातर लोग फ़ैल हो गए.
रोड सेफ्टी के तहत किये गये इस सर्वे में करीब 80 प्रतिशत दोपहियां वाहन चालकों को अनिवार्य व चेतावनी वाले सुरक्षा चिन्हो का सही सही ज्ञान ही नहीं है जो की एक चिंता का विषय है.
दुपहियां चालकों के संख्या की बात करें तो इसमें सबसे ज्यादा संख्या पुरुषों की है. सर्वे में 26 प्रतिशत महिलाएं ठीक ढंग से सड़क चिन्हों की पहचान कर पाई. वहीं पुरुषों का आंकड़ा सही सड़क सुरक्षा चिन्हों की पहचान करने को लेकर 21 प्रतिशत ही रहा.
आदिवासी महिला ने यूपी के सीएम योगी के खिलाफ मामला दर्ज कराया
महिला की चीख से गूंज उठी सड़के, चलती कार में रातभर गैंगरेप, फिर ग्रेटर नोएडा में फेंका
किरायेदार के प्यार में पागल हुई मकान मालकिन, फिर हर दिन रूम में होती रंगरेलियां