अलेप्पो : सीरिया की सरकारी सेना ने भले ही अलेप्पो समेत अन्य शहरों को विद्रोदियों के कब्जे से आजाद करा दिया हो लेकिन इसके बाद सैनिकों द्वारा अपनी जीत के उत्साह में न केवल उपद्रव किया जा रहा है वहीं महिलाओं को भी रेप का शिकार बनाने का सिलसिला जारी है। सीरिया के लोगों का कहना है कि पहले विद्रोदियांे से हमारी महिलायें सुरक्षित नहीं थी और अब सरकारी सैनिकांे ने परेशान करना शुरू कर दिया है।
मौत दे दो हमें
बताया गया है कि सैनिकों का शिकार होने वाली महिलायें तो अपनी मौत मांग ही रही है वहीं वे महिलायें भी अपनी आबरू लूटने से बचने के लिये अपने भाई और पिता से मौत देने के लिये कह रही है। इधर जानकारी मिली है कि रेड क्राॅस की टीम उन लोगांे को बचाने के कार्य में जुटी हुई है, जो अभी भी विद्रोहियों के कब्जे में है।
पूछ रहे है-क्या ले सकते है जान
सीरिया के प्रमुख धार्मिक गुरू मुहम्मद अल याकूबी ने बताया है कि अलेप्पो शहर के लोगों द्वारा उन्हें संदेश भेजकर यह पूछ रहे है कि क्या हम अपनी बेटियों की जान ले सकते है। यह भी कहा गया है कि यदि जान नहीं ली गई तो सरकारी सैनिक उनकी जिंदगी बर्बाद कर देंगे।