इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में लड़की की टुकड़ों में मिली लाश से सनसनी फैल गई. इंदौर रेलवे स्टेशन परिसर में बने यार्ड में खड़ी ट्रेन के डिब्बे में एक लड़की की दो टुकड़ों में लाश मिली है. लड़की के लाश के टुकड़े बैग में भरकर ट्रेन के सीट के नीचे रख दिया गया था. गंध आने पर इसकी खबर पुलिस को दी गई. तत्पश्चात, पुलिस मौके पर पहुंची. लड़की कौन है इसकी पहचान नहीं हो पाई है. मामले में पुलिस तहकीकात में जुटी है.आशंका है कि लड़की के लाश को टुकड़े-टुकड़े कर अलग-अलग जगह फेंकने की योजना थी.
जीआरपी थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि कल रात में अंबेडकर नगर से इंदौर आने वाली यात्री ट्रेन रात 10:00 बजे प्लेटफार्म नंबर चार पर आई थी. चूंकि ट्रेन का मेंटेनेंस इंदौर यार्ड में ही होता है तथा यात्री खाली होने के पश्चात् ट्रेन को यार्ड में पेटलाइन नंबर एक पर पार्क किया गया था. यहां सफाई कर्मी रिंकू ठाकुर ने जब कोच की सफाई आरम्भ की, तो गार्ड कोच के पीछे का वाले डिब्बे में सीट के नीचे दो पैकेट में अज्ञात शख्स की लाश जैसा कुछ नजर आया. उससे बहुत दुर्गंध आ रही थी. सफाई कर्मचारी ने तत्काल इसकी खबर स्टेशन मास्टर को दी और स्टेशन मास्टर ने रात 12 बजे इसकी खबर पुलिस को दी. मौके पर थाना जीआरपी पुलिस ने वेरीफाई किया तथा दो पैकेट में महिला का शव दो टुकड़ों में पाया गया.
वहीं जीआरपी थाना प्रभारी ने कहा कि रात में पंचनामा करना संभव नहीं था तो प्रातः प्रतीक्षा की गई. एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड व पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. सीट के नीचे मिले पैकेट को खोलकर पंचनामा किया गया. बैग से मिले अज्ञात शव की आयु 20 वर्ष के लगभग बताई जा रही ही है. उसको दो हिस्सों में काट दिया गया था. कमर से सिर तक का हिस्सा ट्रॉली बैग में रखा है तथा दूसरा कमर से घुटने तक का हिस्सा प्लास्टिक बोरी में पैक करके रखा गया था. महिला के दोनों हाथ शोल्डर के पास से मौके पर नहीं मिले हैं. साथ ही दोनों पैर घुटनों के नीचे से गायब हैं.थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने कहा कि फिलहाल विवेचना की जा रही है. आशंका है कि यह डेड बॉडी अन्य जगह से लाकर डॉ अंबेडकर नगर महू से इंदौर आने के चलते बीच में ट्रेन में रखी गई होगी.
24 साल बाद आज ओडिशा को मिलेगा नया 'मुख्यमंत्री', CM के राज्य को मिलेंगे 2 डिप्टी
जिस आतंकी ने किया था रियासी में अटैक, जारी हुआ उसका स्केच, सूचना देने वाले को लाखों में मिलेगा इनाम