ढाका: बांग्लादेश में दुर्गा पूजा से पहले हिंदू समुदाय को इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा धमकाने की घटनाएं सामने आई हैं। खुलना जिले में, कुछ कट्टरपंथियों ने हिंदू मंदिरों को पत्र भेजकर कहा है कि यदि उन्हें पूजा करनी है तो उन्हें अल्लाह के नाम पर 5 लाख टका चंदा देना होगा। धमकी भरे इन पत्रों में साफ तौर पर लिखा है कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो पूजा नहीं होने दी जाएगी और गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
Several temple committees in #Khulna’s Dakop have received letters through ‘air mail’ demanding extortion money if they want to hold Durga Puja celebrations.
— Bangladesh Perspectives (@bdperspectives) September 22, 2024
The letters have stirred anxiety among the Hindu community. The general secretary of a temple committee says that some… pic.twitter.com/CRJvykz2ij
इन पत्रों में कहा गया है कि यदि प्रशासन या मीडिया को इस बारे में सूचना दी गई, तो उनका सिर कलम कर दिया जाएगा। पत्र में यह भी धमकी दी गई है कि उनके घरों को लूट लिया जाएगा, जैसा कि एक स्थानीय नेता के साथ हुआ। पत्र में एक सप्ताह के अंदर पैसे तैयार रखने की बात कही गई है और स्थान बताने का आश्वासन भी दिया गया है। यह पत्र 9 सितंबर 2024 को लिखा गया और मंदिरों के अध्यक्षों को भेजा गया। इन धमकियों के बाद, कई मंदिर समितियों ने पुलिस से संपर्क किया है। थाना प्रभारी ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और मंदिरों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।
कुछ मंदिर समितियों ने सुरक्षा की चिंताओं के चलते दुर्गा पूजा का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया है, जबकि अन्य समितियां इसे शांति से करने पर विचार कर रही हैं। नेशनल हिंदू अलायंस ने भी बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से सुरक्षा की मांग की है, जिसमें सीसीटीवी निगरानी और पुलिस बल की तैनाती की मांग शामिल है। यह घटनाएं इस बात की ओर इशारा करती हैं कि क्या यह इस्लामी कट्टरपंथ नहीं है? जब मुस्लिम समुदाय कम संख्या में होता है, तो वे खुद को पीड़ित बताकर दुनियाभर से समर्थन प्राप्त करते हैं। लेकिन जैसे ही उनकी संख्या बढ़ती है, वे दूसरे समुदायों पर अत्याचार करने लगते हैं। इसके कई उदाहरण दुनियाभर में मौजूद हैं।
क्या अब भी दुनिया को इस्लामी कट्टरपंथ की क्रूर सच्चाई को देखना नहीं चाहिए? क्या हमें तब तक इंतज़ार करना चाहिए जब तक कि देश सीरिया, नाइजीरिया, पाकिस्तान, और बांग्लादेश की तरह बर्बाद न हो जाएं? यदि हम चुप रहते हैं, तो यह समस्या और गंभीर हो जाएगी, जैसा कि बांग्लादेश में हो चुका है।
VIDEO! अचानक ट्रेन की बर्थ के नीचे से निकला सांप, मची अफरातफरी
70 साल में पहली बार वोट डाल रहा दलित समुदय, किसने छीना था अधिकार ?
शाहिद कपूर की वेब-सीरीज देख 2भाइयों ने किया ऐसा कांड, पुलिस भी रह गई दंग