हावड़ा स्टेशन उड़ाने की धमकी, 50 करोड़ मांगे

हावड़ा स्टेशन उड़ाने की धमकी, 50 करोड़ मांगे
Share:

कोलकाता : पूर्व रेलवे के मुख्यालय में उस समय सनसनी मच गई जब शनिवार शाम को फेयरलीप्लेस स्थित पूर्व रेलवे के मुख्यालय में स्पीड पोस्ट के माध्यम से जीएम को संबोधित पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के नाम से धमकी भरा पत्र पहुंचा. इस पत्र में महाप्रबंधक (जीएम) से 50 करोड़ रुपये की मांग पूरी नहीं करने पर हावड़ा समेत महत्वपूर्ण स्टेशनों को उड़ा देने की धमकी दी गई.

उल्लेखनीय है कि इस पत्र में सुभाष चंद्र दास नाम के शख्स ने खुद को पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सदस्य एवं दूरदर्शन का पूर्व कर्मचारी बताते हुए 50 करोड़ रुपये मांगे. यही नहीं यह रूपए पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के सोदपुर स्थित सिन्हा एंड कंपनी में भेजने का पता भी बताया.मांग पूरी नही होने पर हावड़ा, सियालदह समेत अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों विस्फोट से उड़ाने की धमकी दी गई. हैरत की बात यह है कि धमकी देने वाले सुभाष चंद्र दास ने अपना पता भी लिखा था.

बता दें कि जैसे ही धमकीभरा पत्र पूर्व रेलवे मुख्यालय पहुंचा मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल रेल प्रशासन ने हेयर स्ट्रीट थाने को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने भी पत्र की जांच शुरू कर दी है सूत्रों ने बताया कि प्राथमिक जांच में धमकी वाले पत्र में दिया गया पता फर्जी निकला है.

अमेरिका की मस्जिदों में मुस्लिमों को मिले धमकी भरे ख़त 

केजरीवाल को मिली गोली मारने की धमकी

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -