भारत में Suzuki Gixxer SF 250 लॉन्च होने के लिए तैयार है. Suzuki Motorcycle India (सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया) इसे 20 मई 2019 को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी. हालांकि, Suzuki Gixxer 155 के फीचर्स और डिजाइनिंग ऑन-लाइन इंटरनेट पर लीक हो चुकी हैं. Suzuki ने Gixxer SF 250 से लेकर 155 वर्जन में नई डिजाइन लेंगवेज का इस्तेमाल किया है. GSX-R से प्रेरित इसकी स्टाइलिंग इसे काफी आक्रामक लुक देती है. Gixxer SF के लॉन्च के बाद इसे अपग्रेड पहली बार किया जाएगा.
अब नहीं मिलेगा पेट्रोल पहनना पड़ेगा हेलमेट
कोई बड़ा मैकेनिकल बदलाव 2019 Suzuki Gixxer SF में देखने को नहीं मिलेग. इसके मौजूदा वर्जन में पावर के लिए 154.9 सीसी सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. इसका इंजन 14.6 bhp की मैक्सिमम पावर और 14 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन कार्बोरेटर और फ्यूल-इंजेक्टेड वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.
Hero Maestro Edge 125 की पहली राइड के बाद जानिए रिव्यु
कंपनी ने फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स 2019 Suzuki Gixxer SF मे दिया हैं. वहीं, इसके रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है. 2019 Suzuki Gixxer SF में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिया जा सकता है. इसके अलावा यह बाइक सिंगल-चैनल ABS से लैस होगी. दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 98,076 रुपये 2019 Suzuki Gixxer SF की शुरुआती कीमत हो सकती है.
Honda Motors की बाइक 999 रु में लाएं घर
TVS Ntorq 125 से Hero के इस स्कूटर में कितना है दम
Maestro Edge 125 से Hero Destini 125 कितनी है अलग, ये है तुलना