कई बार ऐसा होता है कि बाहर के खाने में कुछ न कुछ गड़बड़ी हो जाती है. ऐसे में लोग शिकायत कर देते हैं क्योंकि उनका नुकसान हो जाता है. हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसे हम बताने जा रहे हैं. मामला कुछ ऐसा है कि एक शख्स ने बर्गर आर्डर किया था जिसे खाने के बाद उसके मुंह से खून निकलने लगा, इसी की शिकायत उसने कराइ है. आइये जानते हैं इस मामले में क्या हुआ है.
दरसल, पुणे में एक 31 साल के शख्स को बर्गर में कांच के टुकड़े मिले, जिससे उसका मुंह लहूलुहान हो गया. रिपोर्ट के अनुसार, उसके गले को काफी नुकसान पहुंचा है. इसके चलते इस व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. जानकारी के मुताबिक, साजिद पठान अपने दोस्तों के साथ बर्गर किंग में गए थे. जब उन्होंने अपने बर्गर का एक टुकड़ा चबाया, तो उन्हें गले में चुभन हुई. थूकने पर पाया कि मुंह से खून भी निकल रहा है साथ ही कांच के टूटे हुए टुकड़े भी निकले. साजिद और उनके दोस्त बर्गर में कांच के टूटे हुए टुकड़े पाकर हैरान रह गए.
इसके बाद साजिद और उनके दोस्तों ने बर्गर किंग और उसके कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस का कहना है कि शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
शिकायत करने वालों ने जानबूझकर कांच मिलाया
कंपनी का कहना हे कि यह आउटलेट शॉप को बदनाम करने और पैसे ऐंठने की कोशिश है. शिकायत करने वालों ने जानबूझकर कांच मिलाया है.
बेटे की शादी के लिए पेरेंट्स को करना पड़ता है ये कठिन काम, अजीब है रिवाज
ब्रिटेन की महारानी को चाहिए नौकर, सैलरी मिलेंगी 26 लाख रु
महाभारत का इतिहास, एक नहीं तीन-टीन श्री कृष्ण थे, जानिए रहस्य ?