शंघाई मोटर शो शुरु हो चुका हैं। इसे दुनिया का सबसे बड़ा मोटर शो कहा जाता हैं। इस शो में कई मोटरकार कंपनियों ने अपने नए-नए मॉडलों को शोकेस किया हैँ। इस शो के मौके पर जनरल मोटर्स ने कहा, कि कंपनी 2020 तक चाइना में 10 नई इलेक्ट्रिक कारें और गैसोलीन-हाइब्रिड वाहन लांच करेगी।
आपको बता दे कि शंघाई मोटर शो में जनरल मोटर्स के प्रेसिडेंट, मैट टसीन ने कहा की कंपनी अगले 2 साल में इलेक्ट्रिक मॉडल का प्रोडक्शन शुरू करेगी। यही कारण है कि शेवरले ने इस हफ्ते वोल्ट का हाइब्रिड वर्जन पेश किया जो कि चाइना में ही बना है और जिसे दुनिया के सबसे बड़े बाज़ार में बेचा जा रहा है।
बीजिंग इलेक्ट्रिक वाहनों का सबसे बड़ा बाज़ार है और इस उद्योग को डेवलप करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। जैसा की सब जानते है कि पेट्रोल और डीजल की गाड़ियां प्रदुषण बढ़ा रही हैं। यही कारण है कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक-हाइब्रिड कारों पर ही ज्यादा फोकस किया जायेगा।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर करेगी 1600 करोड़ रुपए का निवेश, जाने क्यों?
स्कोडा जल्द पेश करेगी सुपर्ब का हाइब्रिड अवतार, जानिये खूबियां
डेटसन की रेडी-गो जल्द होगी पावरफुल इंजन के साथ लांच
फॉक्सवैगन को भरना होगा 18 हजार करोड़ जुर्माना,जाने क्यों?