पणजी : पांच राज्यो के विधानसभा चुनाव परिणाम सामने आ चुके है. यह चुनाव भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए राहत लेकर आए. भाजपा ने उत्त्तर प्रदेश में 403 में से भरी बहुमत के साथ 325 सीटों पर जीत हासिल की. उधर, उत्तराखंड में भी बीजेपी बहुमत में आ गई. कांग्रेस के लिए एक खुशखबरी पंजाब से आई जहाँ उसने अकाली-बीजेपी गठबंधन को सत्ता से बाहर कर खुद राजगद्दी पर बैठ गई.
गोवा और मणिपुर में हंग असेंबली बनती दिखी, यहाँ किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है. इस सब के बीच अब गोवा में सरकार बनाने के लिए दोनों ही बड़े दल जोर लगा रहे है. गोवा में कांग्रेस को 17 सीटें मिली तो वहीँ BJP ने 13 सीटें हासिल की. 40 सीटों वाले गोवा में सरकार बनाने के लिए 21 विधायकों का समर्थन जरुरी है.
कांग्रेस के दावा है कि 17 सीटों के अलावा 3 सीटें उनके समर्थकों ने जीती है और 1 निर्दलीय विधायक भी उन्हें समर्थन दे रहा है. ऐसे में सरकार कांग्रेस की बनेगी. वहीं मनोहर पर्रिकर आज राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. ऐसे में वहां लड़ाई के दिलचस्प हो जाने के अंदेशा हैं.
पांच राज्यो के चुनाव परिणाम आये सामने, नजर आयी मोदी लहर
गोवा के CM को कांग्रेस के दयानंद सोप्ते ने दिखाया हार का मुंह