पणजी : प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर का रविवार को निधन होने के बाद राज्य में भाजपा नीत गठबंधन दलों ने एक नए नेता की तलाश में बैठक की। परिकर (63) का रविवार को उनके निजी आवास पर अग्नाशय कैंसर से निधन हो गया। आधिकारिक तौर पर कहा गया था कि वह अग्नाशय संबंधी बीमारी से पीड़ित हैं। वह गोवा में एक गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे थे जिसमें भाजपा, गोवा फॉरवर्ड पार्टी, एमजीपी और निर्दलीय शामिल हैं।
गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन से दुखी हुआ देश, कई राजनेताओं ने जताया शोक
पणजी पहुंचे नितिन गडकरी
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बीच देर रात केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी भाजपा विधायकों से मिलने पणजी पहुंचे हैं। रविवार को हुई बैठक में गोवा फॉरवर्ड पार्टी के प्रमुख विजय सरदेसाई सहित उनके तीन विधायकों और एमजीपी के तीन विधायकों ने राज्य परिवहन मंत्री सुदीन धवलीकर के नेतृत्व में हिस्सा लिया। माइकल लोबो, गोवा के उपाध्यक्ष और भाजपा विधायक सुदीन धवलीकर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं।
ब्रिक्स के शिखर सम्मेलन में होगी, आतंकवाद के खिलाफ चर्चा
कई मंत्री भी थे बैठक में मौजूद
जानकारी के लिए बता दें बैठक में प्रदेश भाजपा के संगठन महासचिव सतीश धोंड, निर्दलीय विधायक और राज्य के राजस्व मंत्री रोहन खौंते तथा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद गावडे भी मौजूद थे। धोंड बैठक के बीच से ही बाहर आ गए और गठबंधन के नए नेता के चयन से जुड़े मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। सरदेसाई ने कहा कि अगले नेता का फैसला गठबंधन के सभी सहयोगियों के मिलने के बाद होगा।
बिहार में पुलिस और कुख्यात अपराधियों के बीच हुई जमकर मुठभेड़
मिसाल-ए-दोस्ती : तैरना नहीं आता था फिर भी नदी में कूदकर बचाई दोस्त की जान
प्रेम-प्रसंग में असफल होने पर युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या