पणजी : प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर ने इलाज के बाद एक साल में पहले सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होते हुए पूछा ‘हाउज द जोश।’ दरअसल पिछले साल उन्हें पैंक्रियाज में संक्रमण का पता चला था। तब से वह किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे।
हरियाणा -राजस्थान उपचुनाव: सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान, केंद्रों पर लगी वोटरों की कतार
यह भी बोले परिकर
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मांडवी नदी पर एक पुल के उद्घाटन के मौके पर रविवार को परिकर ने लोगों में जोश भरने के लिए बॉलीवुड फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ के संवाद ‘हाउज द जोश’ का इस्तेमाल किया। परिकर ने एक सुर में तीन बार ‘हाउज द जोश’ बोला और कहा, ‘मैं अपना जोश आप लोगों में भरता हूं। यहां बैठकर कुछ बोलना चाहता हूं।’ फिल्म का यह संवाद प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं में खासा लोकप्रिय हो गया है।
शिवराज का नाथ सरकार को अल्टीमेटम, किसानों के खातों में 2 लाख डालो नहीं तो....
अब भी कामकाज संभालते है परिकर
जानकारी के लिए बता दें इलाज के लिए परिकर अमेरिका, दिल्ली और मुंबई में इलाज के सिलसिले में अस्पताल आते-जाते रहे हैं। वह अपने निजी आवास से ही सरकारी कामकाज देख रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान परिकर और आयुष राज्यमंत्री श्रीपद नाईक की मौजूदगी में केंद्रीय सड़क परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 5.1 किमी लंबे पुल ‘अटल सेतु’ का उद्घाटन किया।
राज ठाकरे के बेटे ने फैशन डिजाइनर मिताली के साथ लिए सात फेरे, कई दिग्गज हस्तियां हुई शामिल
सोनिया का बच्चा अक्ल का कच्चा, गाना गाकर मुसीबतों में फंसे रॉकी मित्तल
भाजपा के पास नहीं हैं चिकने चेहरे, इसलिए हेमा मालिनी से कराते हैं नृत्य- सज्जन सिंह वर्मा