पणजी: गोवा में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत चुनावों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जी दरअसल यहाँ BJP को 49 में से 32 सीटों पर जीत मिली है। इसी के साथ कांग्रेस के खाते में केवल और केवल 4 सीटें आईं। वहीं 7 सीटों पर निर्दलीय को जीत मिली है। इसके आलावा महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के हिस्से में 3 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी को 1-1 सीट मिली है। आप सभी को हम यह भी बता दें कि राज्य में 48 जिला पंचायत क्षेत्रों में 50 सीटें हैं, लेकिन 1 सीट पर उम्मीदवार की मौत हो जाने के कारण चुनाव हो नहीं पाया था। वैसे जिला पंचायत चुनाव के लिए यहां 12 दिसंबर को मतदान हुआ था।
I humbly bow down before the people of Goa for the trust they have reposed onto the Bharatiya Janata Party as well as the Govt of Goa working under my leadership.
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) December 14, 2020
Let us shape a glorious and Swayampurna (Self Reliant) Goa by taking ahead the same trust and confidence!
आप सभी जानते ही होंगे राज्य में यह पहली बार हुआ है जब आम आदमी पार्टी ने चुनावों में कोई सीट जीती हो। वैसे अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में ज्यादातर सीटों पर चुनाव लड़ने का लक्ष्य लेकर चल रही है। फिलहाल मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ग्रामीण क्षेत्रों में बीजेपी के चुनावी प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की। हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने कहा है कि, 'वो भारतीय जनता पार्टी और उनके नेतृत्व में काम कर रही गोवा सरकार के प्रति भरोसा जताने के लिए गोवा की जनता के समक्ष नतमस्तक हैं।'
भारतीय जनता पक्ष तशेंच म्हज्या नेतृत्वातलें गोंय सरकार हांचेर दाखयिल्ल्या विश्वासरूपी कौलाखातीर समेस्त गोंयकारांक मनाकाळजासावन कोटी कोटी नमन!
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) December 14, 2020
हो विश्वास आनी हें बळगें घेवन आमी भांगराळें, स्वयंपूर्ण गोंय घडोवया. @BJP4Goa@BJP4India
इसी के साथ उन्होंने ट्वीट कर यह भी कहा है कि, 'इसी विश्वास और भरोसे को आगे बढ़ाते हुए आइए एक श्रेष्ठ और स्वयंपूर्ण गोवा को आकार दें।' वहीं रिजल्ट आने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि 'ग्रामीण मतदाताओं ने बीजेपी के नेतृत्व और प्रदेश सरकार में अपना भरोसा दिखाया है। कई जिला पंचायत क्षेत्रों में पार्टी बड़े अंतर से जीती है।'
आज घोषित होंगे गोवा जिला पंचायत चुनाव के नतीजे, शुरू हुई वोटों की काउंटिंग
भीड़ में बैठकर लकी अली ने गाया 'ओ सनम' लेकिन अचानक हो गए चुप और।।।