सोने-चांदी में लगातार चौथे दिन भी उछाल

सोने-चांदी में लगातार चौथे दिन भी उछाल
Share:

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर सोना-चांदी में तेजी तथा डॉलर की तुलना में रुपए के कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 100 रुपए चढ़कर तीन सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर 30,075 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। तीन सप्ताह बाद पीली धातु 30 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के पार निकली है।

चांदी भी 380 रुपए की छलांग लगाकर 39,250 रुपए प्रति किलोग्राम रही। यह आठ सप्ताह से अधिक का इसका उच्चतम स्तर है। सोना-चांदी लगातार चार कारोबारी दिवस मजबूत हुए हैं। इस दौरान सोने के दाम 390 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी के 1,030 रुपए प्रति किलोग्राम चढ़े हैं। विदेशी बजारों में सोना हाजिर 10.55 डॉलर उछलकर 1,285.15 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

फरवरी का अमेरिकी सोया वायदा 2.70 डॉलर की तेजी के साथ 1,290.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.23 डॉलर चढ़कर 16.57 डॉलर प्रति औंस पर रही। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 100 रुपए चमककर पांच दिसंबर के बाद के उच्चतम स्तर 30,075 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही बढ़त में 29,925 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 100 रुपए की बढ़त में 24,700 रुपए पर रही। वैश्विक कारकों के साथ चांदी की औद्योगिक मांग भी मजबूत हुई।

इससे चांदी हाजिर 380 रुपए बढ़कर 39,250 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। यह 30 नवंबर के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। चांदी वायदा 245 रुपए चमककर 38,340 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली एक-एक हजार रुपए की बढ़त में क्रमश: 72 हजार और 73 हजार रुपए प्रति सैकड़ा बोले गए। 

अमूल नाम के इस्तेमाल पर लगी रोक

पेट्रोल के दाम उच्च स्तर पर पहुंचे

सेंसेक्स -निफ़्टी में रही गिरावट

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -