प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में रही तेजी से सोने पर बढ़ा दबाव

प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में रही तेजी से सोने पर बढ़ा दबाव
Share:

नई दिल्ली : सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए टूटकर दो सप्ताह से अधिक के निचले स्तर 32,470 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। दूसरी ओर चांदी पांच महीने के निचले स्तर 37,700 रुपए पर टिकी रही। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गुरुवार को बीच कारोबार में सोना पांच महीने के निचले स्तर 1,265.75 डॉलर प्रति औंस तक उतर गया था। 

देश के प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों में पूरी हुई 100 लाख टन की खरीद

सोने पर बढ़ रहा है दबाव 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह 0.75 डॉलर फिसलकर 1,269.65 डॉलर प्रति औंस रह गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा 1.10 डॉलर की गिरावट में 1,270.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बता दें कि बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में रही तेजी से विदेशों में सोने पर दबाव रहा। 

पेट्रोल व डीजल की कीमतों में फिर हुआ इजाफा, जानिए आज की कीमतें

ऐसा रहा आज का भाव

जानकारी के मुताबिक डॉलर के मजबूत होने से अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए सोना महंगा हो जाता है। इससे इसकी मांग कम होती है और कीमतों में नरमी आती है। वैश्विक स्तर पर चांदी हाजिर 0.01 डॉलर चढ़कर 14.61 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। जबक‍ि दूसरी ओर स्थानीय बाजार में सोने में लगातार चौथे दिन गिरावट देखी गई। सोना स्टैंडर्ड 150 रुपए टूटकर 18 अप्रैल के बाद के निचले स्तर 32,470 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट में 32,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,400 रुपए पर स्थिर रही।

घरेलू बाजार में दिखाई दी सोने और चांदी के दामों में नरमी

गुरूवार को डॉलर के मुकाबले 1 पैसे मजबूत रुपया

फिर बढ़े रसोई गैस सिलेंडर के दाम, अब इतने का हुआ सिलेंडर

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -