नई दिल्ली : स्थानीय जेवराती मांग आने से शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 55 रुपए चमककर 32,955 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी कमजोर पड़ने से चांदी 430 रुपए लुढ़ककर 38,170 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। विदेशों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर शुक्रवार को बढ़त में 1,285.75 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।
उत्पादन क्षेत्र में सुस्ती के कारण, इस साल मार्च में 0.1 फीसदी तक घटा औद्योगिक उत्पादन
ऐसा है आज का भाव
जानकारी के मुताबिक जून का अमेरिकी सोना वायदा भी तेजी के साथ 1,286.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी हाजिर तेजी के साथ 14.74 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी। स्थानीय मांग रहने से सोना स्टैंडर्ड 55 रुपए महंगा होकर 32,955 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 32,785 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,400 रुपए पर टिकी रही।
एसबीआई ने दिया ग्राहकों को एक और बड़ा तोहफा
इसी के साथ चांदी हाजिर 430 रुपए की गिरावट में 38,170 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिकी। चांदी वायदा 315 रुपए की गिरावट में 37,025 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 79 हजार और 80 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर बिके। इसी के साथ सोना केटबरी 32900 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 38370 रुपये प्रति तोला। और सोना शुद्ध 33070 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 38570रुपये प्रति तोला बिका.
देश के इन राज्यों में सीमेंट की कमी के कारण बढ़ गए मकानों के भाव
शनिवार को नजर आई पेट्रोल-डीजल के दामों में बड़ी कटौती
इस साल से पाकिस्तान में बढ़ सकता है भारत का चाय निर्यात, यह है कारण