नर्मदा नदी से निकल रहा सोना, तलाशने में जुटे गोताखोर

नर्मदा नदी से निकल रहा सोना, तलाशने में जुटे गोताखोर
Share:

जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, यहाँ चोरों ने शहर के विभिन्न इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने के पश्चात् लाखों के कीमती आभूषण नर्मदा नदी के विसर्जन कुंड में छिपा दिए थे। ये वारदातें तब तक सामने नहीं आईं जब तक पुलिस ने कड़ी मेहनत एवं स्मार्ट रणनीतियों का इस्तेमाल करते हुए अपराधियों को पकड़ नहीं लिया। यह मामला जबलपुर शहर के कई क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बीच उजागर हुआ और पुलिस ने इसको सुलझाने के लिए सघन प्रयास किए।

पुलिस ने इस मामले में माढ़ोताल थाना क्षेत्र के पटेल नगर में रहने वाले प्रेमनाथ मल्लाह नामक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। मल्लाह के बयान के आधार पर उसके नाबालिग बेटे और एक अन्य शख्स को हिरासत में लिया गया। सख्ती से पूछताछ के चलते उन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की। तहकीकात के चलते आरोपियों ने बताया कि वे चोरी के बाद सोने के आभूषणों को गौरी घाट क्षेत्र के भटौली विसर्जन कुंड में फेंक देते थे। उनका कहना था कि आभूषणों को आर्टिफिशियल समझने के कारण या पुलिस से बचने के लिए वे ऐसा करते थे। पकड़े गए आरोपियों के बयान के आधार पर पुलिस ने SDERF टीम के साथ कुंड में सर्च ऑपरेशन चलाया। कई घंटों की मशक्कत के पश्चात् लाखों के आभूषण बरामद किए गए। इस अभियान में वही रेस्क्यू तकनीक अपनाई गई जो डूबने वाले व्यक्तियों को बचाने के लिए की जाती है।

पुलिस का मानना है कि भटौली विसर्जन कुंड में अभी और गहने छिपे हो सकते हैं। तलाशी के चलते पुलिस एवं SDERF टीम को सोने के हार, कंगन, झुमके समेत अन्य कीमती आभूषण मिले हैं, जिनकी कीमत लाखों रुपये आंकी गई है। पुलिस इस मामले में आगे भी तलाशी अभियान चलाने की योजना बना रही है। गौरी घाट के भटौली विसर्जन कुंड का उपयोग नवरात्रि एवं गणेश उत्सव के चलते मूर्ति विसर्जन के लिए किया जाता है, मगर चोरों ने इसे चोरी का माल छिपाने का अड्डा बना लिया था। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों से पूछताछ के माध्यम से अन्य चोरी की घटनाओं का भी खुलासा हो सकेगा।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
- Sponsored Advert -