नई दिल्ली : वैश्विक बाजार में कमजोर रुख और घरेलू बाजार में जेवराती मांग घटने की वजह से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 70 रुपये की गिरावट के साथ 33,420 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. जबकि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के ताजा उठाव के कारण चांदी की कीमत 100 रुपये की तेजी के साथ 38,000 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई.
RBI : इतने फीसद होगा अप्रैल-सितंबर में खुदरा महंगाई आंकड़ा
ऐसा रहा बाजार का हाल
जानकारी के मुताबिक दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 और 99.5 प्रतिशत की शुद्धता वाला सोना 70-70 रुपये की टूट के साथ क्रमश: 33,420 और 33,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. गिन्नी 26,700 रुपये के पिछले स्तर पर बनी रही. चांदी हाजिर 100 रुपये बढ़कर 38 हजार प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 72 रुपये की हानि दर्शाती 36,878 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.
विश्व बैंक को भारतीय अर्थव्यवस्था की तेज विकास दर का भरोसा, RBI ने लगाया ये अनुमान
इसी के साथ विदेशों में कमजोरी के रुख के बीच स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग घटने की वजह से सोने की कीमत में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना गुरुवार को गिरावट के साथ 1,334.60 डॉलर प्रति औंस रह गया. जबकि चांदी सुधर कर 14.99 डॉलर प्रति औंस हो गयी.
आरबीआई की रेपो रेट में कटौती का आम नागरिक पर पड़ेगा कुछ इस तरह से असर
'वेंकी मामा' के निर्माताओं ने पोस्टर के साथ किया ऐसे संदेश का खुलासा
आरबीआई ने की बड़ी घोषणा, रेपो रेट छह फीसदी से घटाकर 5.75 फीसदी किया गया