नई दिल्ली : विदेशी बाजारों से अनुकूल संकेतों व लोकल ज्वेलरी विक्रेताओं की मांग के समर्थन से दिल्ली सर्राफा मार्केट में को सोना 100 रुपये की तेजी के साथ 33,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. सर्राफा कारोबारियों के संगठन आल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन ने बोला कि औद्योगिक इकाइयों व सिक्का निर्माताओं के उठाव बढ़ने से चांदी भी 130 रुपये की तेजी के साथ 38,220 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गई.
आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण सोने की कीमत में नजर आई गिरावट
ऐसा रहा आज का भाव
जानकारी के अनुसार बाजार सूत्रों ने बोला कि सकारात्मक वैश्विक मार्केट व लोकल ज्वेलरी कारोबारियों की मांग के समर्थन से सर्राफा कीमतों में तेजी आई. न्यूयॉर्क में सोना व चांदी के भाव तेजी के साथ क्रमश: 1,344.90 डॉलर प्रति औंस व 14.96 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे. दिल्ली सर्राफा मार्केट में 99.9 व 99.5 फीसदी की शुद्धता वाले सोने के भाव 100 - 100 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 33,720 व 33,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. हालांकि गिन्नी (8 ग्राम) 26,800 रुपये के पिछले स्तर पर बनी रही.
देश में वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने में संकोच नहीं करेगा केंद्रीय बैंक : दास
इसी के साथ चांदी हाजिर 130 रुपये बढ़कर 38,220 प्रति किलोग्राम व साप्ताहिक डिलिवरी 140 रुपये बढ़कर 37,256 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. चांदी सिक्का, लिवाल 80,000 वबिकवाल 81,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पहले के स्तर पर बना रहा.
ऐसी महिलाओं के नसीब में होते हैं बिजनेसमैन पति