मुंबई : अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में लगातार तेजी के बाद अब शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार में दिल्ली के सराफा बाजार में सोना 145 रुपये सस्ता होकर 32,690. ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार सोने की कीमतों में यह गिरावट रुपये के सापेक्ष डॉलर के कमजोर होने के चलते देखने को मिली है.
क्या अब बंद होंगे 2000 के नोट, आरबीआई ने कम की छपाई
चांदी में तेजी जारी
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सोने के उलट चांदी की कीमतों में तेजी जारी रही और उसने शुक्रवार को 40 हजार को पार कर लिया. आज चांदी 440 रुपये के उछाल के साथ 40,140 रुपये प्रति किलोग्राम के लेबल पर बंद हुई. चांदी की कीमतों में इस तेजी की वजह औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठान रही है. एक्सपर्ट्स कि माने तो रुपये के मुकाबले कमजोर डॉलर और स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से सुस्त मांग ने सोने की कीमतों पर दबाव बनाया है.
नए साल में ईपीएफ पर मिलने वाले ब्याज में हो सकती है बढ़ोतरी
गिन्नी के भाव बरकरार
जानकारी के लिए बता दें फ़िलहाल सोना 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोने 145 रुपये की गिरावट के बाद 32,690 रुपये और 32,540 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेबल पर बंद हुआ है. गिन्नी के भाव 25,200 रुपये प्रति 8 ग्राम पीस पर बरकरार रहे हैं. वहीं वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने महंगा होकर 1293.61 डॉलर प्रति औंस और चांदी 15.75 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है.
आरबीआई ने घोषित किए ट्रेजरी बॉन्ड्स की नीलामी परिणाम