नई दिल्ली : यह मजबूत वैश्विक संकेतों और बढ़ती स्थानीय मांग का ही नतीजा है कि सोने के दामों ने नया कीर्तिमान बना लिया.इसीलिए दिल्ली सराफा बाजार में सोना आज 350 रुपये चढ़कर 14 महीने के उच्चतम स्तर 31,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी भी 1,100 रुपये की छलांग लगाकर 41 हजार रुपये प्रति किलो पर पहुँच गई.
इस बारे में सराफा कारोबारियों के अनुसार मजबूत वैश्विक संकेतों से सोने में मजबूती आई है. इसके अलावा डॉलर के करीब तीन साल के निचले स्तर पर आ जाने से भी इसकी मांग बढ़ने के साथ ही स्थानीय आभूषण निर्माताओं की मांग बढ़ने से भी इसे समर्थन मिलने से दामों में उछाल आया है .
बता दें कि वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.43 प्रतिशत बढ़कर करीब 14 महीने के उच्चतम स्तर 1,363.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.वहीं चांदी भी 0.29 प्रतिशत चमककर 17.58 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई .इधर स्थानीय बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 350-350 रुपये की मजबूती के साथ क्रमश: 31,450 रुपये और 31,300 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जिसने नया कीर्तिमान बना लिया.
यह भी देखें
दिसंबर में जीएसटी संग्रह में हुआ इज़ाफा
जियो ने फीचर्स फोन यूजर्स को दी सौग़ात