सप्ताहभर रही सोने में गिरावट, चांदी की कीमतों में भी हुई भारी कमी, जानिए क्या है आज दाम?

सप्ताहभर रही सोने में गिरावट, चांदी की कीमतों में भी हुई भारी कमी, जानिए क्या है आज दाम?
Share:

MCX पर गोल्ड का अगस्त वायदा 100 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमजोरी के साथ बिज़नेस करता नजर आ रहा है. सोना वायदा इस वक़्त 47500 रुपये के स्तर पर व्यापार कर रहा है. अगस्त सोना वायदा इस सप्ताह लगभग 600 रुपये कमजोर हुआ है. बृहस्पतिवार को सोने में बहुत उतार चढ़ाव देखा गया है. सोना पूरे दिन एक दायरे में ही घूमता रहा मगर अंतिम घंटे में इसमें हल्की सी खरीदारी लौटती नजर आई. 

इस सप्ताह सोने की चाल (19-23  जुलाई)
दिन- सोना (MCX अगस्त वायदा)      
सोमवार- 48094/10 ग्राम
मंगलवार- 47876/10 ग्राम 
बुधवार- 47573/10 ग्राम 
गुरुवार- 47634/10 ग्राम 
शुक्रवार- 47525/10 ग्राम (ट्रेडिंग जारी)

सोना उच्चतम स्तर से लगभग 8700 रुपये सस्ता:-
बीते वर्ष कोरोना महामारी के कारण लोगों ने सोने में खूब निवेश किया था, अगस्त 2020 में  MCX पर 10 ग्राम सोने का दाम 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. अब सोना अगस्त वायदा MCX पर 47500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है, यानी अब भी लगभग 8700 रुपये सस्ता प्राप्त हो रहा है. 

MCX Silver:-
चांदी का सितंबर वायदा भी कल एक दायरे में ही व्यापार करता दिखाई दिया. मगर अंतिम घंटे में इसमें थोड़ी खरीदारी लौटी, जिसके कारण ये 270 रुपये प्रति किलो की मजबूती के साथ बंद हुआ. आज फिर से इसमें बहुत उतार चढ़ा नजर आ रहा है. चांदी वायदा ने इंट्रा डे में 175 रुपये का गोता लगाया, मगर अब इस गिरावट से उबरता नजर आ रहा है. मगर दाम 67,000  रुपये के ऊपर हैं. 

इस सप्ताह चांदी की चाल:-
दिन- चांदी (MCX सितंबर - वायदा)    
सोमवार- 67246/किलो  
मंगलवार- 66606/किलो 
बुधवार- 67137/किलो
गुरुवार- 67374/किलो 
शुक्रवार- 67372/किलो (ट्रेडिंग जारी) 

चांदी अपने उच्चतम स्तर से 12600 रुपये सस्ती:-
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस के अनुसार चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से लगभग 12600 रुपये सस्ती है. आज चांदी का जुलाई वायदा 67370 रुपये प्रति किलो पर है.

भारी बारिश के बीच मुंबई में बिल्‍ड‍िंग ढहने से 3 लोगों की मौत, 7 घायल

'टैक्स चोरी की सूचना दो और पाओ 25 लाख तक का इनाम...', सरकार ने शुरू की योजना

1 अगस्त से ये बैंक करने जा रहा है अपने नियमों में भारी बदलाव, सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा असर

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -