दस माह में सोना सबसे निचले स्तर 28 हजार पर पहुंचा

दस माह में सोना सबसे निचले स्तर 28 हजार पर पहुंचा
Share:

नई दिल्ली : 8 नवम्बर को हुई नोटबन्दी की वजह से नकदी के संकट का असर सराफा बाजार पर भी पड़ा है. वैश्विक कमजोर रुख और सराफा व्यापारियों की मांग में ज्यादा कमी आने के कारण सोना आज 130 रुपये टूटकर 10 महीने के निचले स्तर 28,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया.कारोबारियों का कहना है कि कमजोर वैश्विक रुख के बीच डॉलर में मजबूती से सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने की चमक में कमी आई है.

गौरतलब है कि नकदी के संकट के कारण आभूषण कारोबारियों की मांग घट गई इसलिए सोने का भाव गिर गया.उधर, वैश्विक स्तर पर सोना 0.15 फीसदी टूटकर 1168.60 डॉलर प्रति औंस रह गया.स्मरण रहे कि केंद्र सरकार ने पिछली 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद करने की घोषणा की थी. उसके बाद से ही बाजार में नकदी का संकट बना हुआ है.

बता दें कि एक ओर जहां राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता के सोने का दाम 130-130 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 28,580 रुपये तथा 28,430 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया, वहीं दूसरी ओर चांदी हाजिर 250 रुपये चढ़कर 41,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है.जबकि चांदी सिक्का लिवाल 73,000 रुपये प्रति सैंकड़ा और बिकवाल 74,000 प्रति सैंकड़ा पर स्थिर रहा.

जल्द ही जारी होगा 500 का एक और नया नोट 

एयर एशिया पर 22 करोड़ की धोखाधड़ी का...

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -