जयपुर : इन दिनों घरेलू बाजारों में वैवाहिक सीजन की खरीदारी जोरों पर है . इस कारण बाजार में शनिवार को सोने और चांदी के भावाें में और मजबूती देखी गई.सोना स्टैंडर्ड में 30 और चांदी में 50 रुपए का सुधार देखा गया.जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सप्ताहांत पर शुक्रवार को सोने-चांदी में गिरावट दर्ज की गई .इसकी वजह से घरेलू बाजारों में बढ़त भी कम रही.
जयपुर सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 29,730 रुपए, सोना जेवराती 28,300 रुपए तथा वापसी 27,400 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा.जबकि चांदी(999) 43,500, चांदी रिफाइनरी 43,000 रुपए प्रति किलो. चांदी कलदार 68,000 रुपए प्रति सैकड़ा रही.
इस बारे में बाजार विश्लेषकों का कहना है कि डॉलर में आई मजबूती से वैश्विक स्तर पर सोना टूटा जरूर लेकिन यह पूरा सप्ताह सोने के भावों में तेजी का रहा. यूँ तो बाजार में उतार -चढाव जारी रहता है.सोने में तेजी के बावजूद भारत में खरीदारी अच्छी रहना व्यापारियों के लिए फायदेमंद है.
यह भी पढ़ें
व्यापारी के पास से डेढ़ करोड़ का सोना बरामद
कई गोल्ड मैडल जीतने वाली खिलाडी अब हाइवे पर बेच रही है संतरे