सोने की हाजिर कीमतों में शुक्रवार को भारी बढ़त देखी गई। इसके साथ ही केडिया एडवाइजरी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार दोपहर सोने में 710 रुपये की तेजी देखी जा रही थी। इसके साथ ही इस तेजी से सोना (999) का भाव 45340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसके साथ ही दिल्ली के अलावा देश के अन्य बड़े महानगरों की बात की जाए , तो अहमदाबाद में सोना 45480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चेन्नई में 45540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, हैदराबाद में 45500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, जयपुर में 45370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और मुंबई में 45350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।
वहीं चांदी की बात करें, तो केडिया एडवाइजरी के मुताबिक , शुक्रवार दोपहर दिल्ली में चांदी (999) में 550 रुपये का इजाफा देखने को मिल रहा था। इस उछाल से दिल्ली में चांदी 47940 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसके अलावा शुक्रवार दोपहर चांदी हैदराबाद में 48,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर, जयपुर में 47980 रुपये प्रति किलोग्राम पर, कोलकाता में 48030 रुपये प्रति किलोग्राम पर और मुंबई में 47950 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।
इसके साथ ही वायदा बाजार की बात करें, तो तीन अप्रैल 2020 का सोने का वायदा भाव शुक्रवार शाम 0.84 फीसद या 372 रुपये की तेजी के साथ 44830 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं इसी समय पांच मई 2020 का चांदी का वायदा भाव 0.14 फीसद या 66 रुपये की तेजी के साथ 47438 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।
Yes Bank: हर डूबने वाले को Yes-Yes कहता गया बैंक... और खुद डूब गया
SBI Card IPO के लिए अप्लाई करने से पहले जाने यह बात
Yes Bank: निर्मला सीतारमण ने कहा, घबराने की जरुरत नहीं, डूबने नहीं देंगे आपका पैसा