Gold Rate Today: सोने के दाम में आयी कमी, जानिये क्या रहा भाव

Gold Rate Today: सोने के दाम में आयी कमी, जानिये क्या रहा भाव
Share:

सोने की कीमतों में गुरुवार को 111 रुपये का उछाल आया है। इसके अलावा इस तेजी से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को इस कीमती धातु का भाव 42,492 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं एचडीएफसी सिक्युरिटीज के मुताबिक , रुपये में गिरावट के चलते सोने के भाव में यह तेजी दर्ज की गई है। वहीं इससे पहले बुधवार को यह पीली धातु 42,381 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुई थी।  फिलहाल , चांदी की कीमतों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा चांदी में 67 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे इसका भाव 48,599 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। गौरतलब है कि चांदी बुधवार को 48,666 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।

एचडीफएसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल के मुताबिक , दिल्ली में गुरुवार को 24 कैरेट सोने के भाव में भी 111 रुपये का उछाल दर्ज किया गया है। इसके साथ ही  पटेल के अनुसार, रुपये में गिरावट के चलते यह बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो सोना और चांदी दोनों ही गुरुवार को गिरावट के साथ ट्रेंड कर रहे थे। सोना 1,609.60 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 18.26 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

वायदा भाव की बात की जाए , तो एमसीएक्स एक्सचेंज पर गुरुवार दोपहर तीन अप्रैल 2020 के सोने का वायदा भाव 41,556 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, पांच जून 2020 का वायदा भाव 41,740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और पांच अगस्त 2020 का वायदा भाव 41,963 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा , चांदी के वायदा भाव की बात करें, तो एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच मार्च 2020 की चांदी का वायदा भाव 47,535 रुपये प्रति किलोग्राम पर, पांच मई 2020 की चांदी का वायदा भाव 48,111 रुपये प्रति किलोग्राम पर और तीन जुलाई 2020 की चांदी का वायदा भाव 48,608 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

खुशखबरी: पांच महीने के निचले स्तर पर पहुंचे पेट्रोल के दाम, जानिए क्या है आज के भाव

वंदे भारत एक्सप्रेस ने पूरा किया एक साल, इंडियन रेलवे को हुई बम्पर कमाई

होली पर जाना चाहते हैं घर, यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे चला रहा है स्पेशल ट्रेन्स

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -