नई दिल्ली: वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के चलते सटोरियों के अपने सौदे बढ़ाने से वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना 54 रुपये बढ़कर 30875 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. एमसीएक्स पर सोना दिसंबर डिलीवरी 54 रुपये यानी 0.18 प्रतिशत मजबूत होकर 30875 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. इस दौरान सोने में 198 लॉट का कारोबार दर्ज किय गया है.
देश में अंतरराष्ट्रीय मार्केट से जुड़े नशा तस्करों के तार
विश्लेषकों के मुताबिक, मौजूदा स्तर पर सटोरियों के सौदे बढ़ाने से मुख्यत: सोने में तेजी आई है वहीं वैश्विक स्तर पर तेजी ने भी इसे मजबूती दी है. वैश्विक स्तर पर, सिंगापुर में सोना 0.15 प्रतिशत बढ़कर 1215.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. उल्लेखनीय है कि भारत में त्योहारों के बाद शादियों का सीजन शुरू हो गया है, विश्लेषकों का कहना है कि शादियों के सीजन के मद्देनजर भी सोने के दामों में बढ़ोतरी हुई है.
सप्ताह के आखिरी दिन चमका बाजार, सुबह से ही दिखी तेज़ रिकवरी
पिछले दो दिन से सोने की कीमतों में जारी गिरावट पर गुरुवार को विराम लग गया था. स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की मांग बढ़ने और विदेशी बाजारों के मजबूत रुख से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 350 रुपये चढ़कर 32250 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था. वहीं औद्योगिक इकाइयों का उठाव बढ़ने से चांदी भी 450 रुपये मजबूत होकर 37900 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है.
मार्केट अपडेट:-
नितिन गडकरी का दावा, नए टोल ठेकों से सरकार को मिलेगा 10 हज़ार करोड़ से अधिक का राजस्व
अगर गरीबी को हटाना है तो विकास दर को उठाना होगा- अरुण जेटली
सोना-चांदी : लगातार दो दिनों से गिर रही सोने की कीमते आज थमी, अब दाम बढ़ने के आसार