नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के कारण आर्थिक गतिविधियां पूरी रफ्तार नहीं पकड़ पा रही हैं. लिहाजा आर्थिक असुरक्षा के इस दौर में सोने के दाम बढ़ रहे हैं. सोमवार (22 जून, 2020) को शुरुआती कारोबार में सोने के दाम बढ़ गए. किन्तु चांदी में गिरावट दर्ज की गई. वायदा बाजार में सोने के भाव में 0.66 फीसदी यानी 316 रुपये की बढ़त दर्ज की गई और यह 48,253 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई, वहीं चांदी की कीमत 1.14 फीसदी यानी 553 रुपये टूटकर 49,189 रुपये प्रति किलो पर आ गई.
अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में सोने का हाजिर दाम 47,519 रुपये रही वहीं पांच अगस्त को एक्सापयरी वाली फ्यूचर कीमत 48,239 रुपये प्रति दस ग्राम रही. शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के दाम, अंतरराष्ट्रीय कीमतों में बढ़ोतरी को देखते हुई चढ़ गई थी. शुक्रवार को यहां सोने के भाव 144 रुपये चढ़ कर 48,334 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. HDFC सिक्योरिटीज के अनुसार, सिल्वर भी 150 रुपये चढ़ कर 49,160 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को सोने के दाम में बढ़त देखी गई. कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर के कारण सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. अमेरिकी में हाजिर सोने की कीमत 0.7 फीसदी बढ़ कर 1754.74 डॉलर पर पहुंच गई. फ्यूचर मार्केट में गोल्ड की कीमत 1,733 डॉलर प्रति औंस रही.
कोरोना काल में खुल तो गए हैं मॉल, लेकिन 25 फीसद भी नहीं हो रहा है कारोबार
एक ही दिन में 36500 करोड़ बढ़ गई मुकेश अंबानी की संपत्ति, बने दुनिया के 9वें रईस शख्स
मजबूत वैश्विक संकेतों से उछला शेयर बाजार, सेंसेक्स में जबरदस्त बढ़त