घरेलू बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी के दामों में तेजी देखी जा रही है. वायदा बाजार में 24 सितंबर को सोना जहां, 100 रुपये के करीब महंगा हुआ है वहीं, चांदी की कीमतें भी 70 रुपये तक बढ़ गई हैं. इसके बाद से सोना 74,350 रुपये के ऊपर एवं चांदी 89,300 रुपये के आसपास पहुंच गई है. आपको दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे शहरों में 24-22 कैरेट सोने की कीमतों के बारे में बता रहे हैं.
वायदा बाजार यानी MCX पर 24 सितंबर को 24 कैरेट सोने की कीमतों में 97 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त देखी गई है. यह 74,392 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. सोमवार को सोना 74,295 रुपये पर बंद हुआ था. वायदा मार्केट में सोने के अतिरिक्त चांदी की कीमतों में भी तेजी देखी जा रही है. 5 दिसंबर की डिलीवरी वाली चांदी सोमवार के मुकाबले 88 रुपये महंगी होकर 89,319 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. सोमवार को चांदी 89,231 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
घर बैठे ऐसे चेक करे भाव:-
आपको बता दें आप इन दामों को सरलता से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है तथा आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप नवीनतम दाम चेक कर सकते हैं। बता दें यदि अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की तरफ से एक ऐप पेश किया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं.
5वीं की छात्रा का किडनैप और सामूहिक बलात्कार, दरिंदे दानिश और आमीन पर FIR
'ढाबे-रेस्तरां के वर्कर्स का होगा वेरिफिकेशन, नेम प्लेट लगाना अनिवार्य..', योगी सरकार का सख्त आदेश
नशे को लेकर प्रेमिका से हुई बहस, प्रेमी ने उठा लिया ये खौफनाक कदम