कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन आज शनिवार को सराफा बाजार में सोना एवं चांदी दोनों स्थिर भाव पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं। आज 19 अगस्त 2023 को सराफा बाजार में सोने चांदी का नया भाव जारी किए गए। आज सोना शुक्रवार की बंद कीमत पर ओपन हुआ तथा चांदी भी शुक्रवार की के बंद भाव पर ओपन हुई। वही बात यदि 22 कैरेट सोने के भाव की करें तो दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने का भाव 54,250/- रुपये, मुंबई सराफा बाजार में 54,100/- रुपये, कोलकाता सराफा बाजार में 54,100/- रुपये एवं चेन्नई सराफा बाजार में भाव 54,500/- रुपये पर ट्रेड कर रही है।
24 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने का भाव 59,170/- रुपये, मुंबई सराफा बाजार में 59,020/- रुपये, कोलकाता सराफा बाजार में 59,020/- रुपये एवं चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 59,450/- रुपये ट्रेड कर रही है। चांदी के भाव की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में आज 01 किलोग्राम चांदी का भाव 73,500/- रुपये है, मुंबई सराफा बाजार एवं कोलकाता सराफा बाजार में भी चांदी का भाव 73,500/- रुपये है जबकि चेन्नई सराफा बाजार में भाव 76,500/- रुपये है।
घर बैठे ऐसे चेक करे भाव:-
आपको बता दें आप इन दामों को सरलता से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है तथा आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप नवीनतम दाम चेक कर सकते हैं। बता दें यदि अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की तरफ से एक ऐप पेश किया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं.
OTT के बाद अब बिग बॉस 17 में जाएंगे फुकरा इंसान! इस तस्वीर ने बढ़ाया फैंस का उत्साह