नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी में आ रही तेजी के कारण जेवराती मांग के सुस्त रहने के बावजूद गुरूवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपये मजबूत होकर 32,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. इसी बीच औद्योगिक माँग सुस्त पड़ने से चाँदी 130 रुपये टूटकर 37,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गई है.
अबकी बार, 30 करोड़ पार, हिन्दुस्तानियों को हिला डालेगी यह रिपोर्ट
वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लंदन का सोना हाजिर आज मजबूती के साथ 1,252.75 डॉलर प्रति औंस पर रहा, अमेरिकी सोना एक फरवरी का वायदा भी मजबूती लेकर 1,257.20 डॉलर प्रति औंस बताया जा रहा है. बाजार विश्लेषकों ने जानकारी देते हुए कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के चलते दुनिया की अन्य मुख्य मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के गिरने से सोने मांग बढ़ी है. हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर करीब पिछले दिवस के स्तर 14.69 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही.
70 के स्तर से निचे आया रुपया, आज 50 पैसे हुआ मजबूत
आपको बता दें कि क्रूड आयल के गिरते दामों और डॉलर में आ रही गिरावट के कारण भारतीय बाजार पर गहरा प्रभाव पड़ा है. इससे जहाँ रूपए में मजबूती आई है, वहीं धातुओं कि कीमतों में भी इजाफा हुआ है. रुपया वर्तमान में 70 के स्तर से भी नीचे पहुँच गया है. जो कि किसी समय 74 के भी ऊपर चला गया था.
मार्केट अपडेट:-
मंगलवार की गिरावट के बाद आज हरे निशान में खुला सेंसेक्स, निफ़्टी में भी मजबूती
सऊदी अरब से हाथ मिलकर रिलायंस शुरू करेगा नया प्रोजेक्ट, अम्बानी की बेटी की शादी में हुई चर्चा
क्रूड आयल की कीमतों में गिरावट से 37 पैसे मजबूत हुआ रुपया, जानिए आज का रेट