नई दिल्ली: सोना और चांदी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है कि अब इनके दाम गिर चुके हैं। पिछले सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन में सोने में गिरावट का रुख देखा गया था, किन्तु आज सोने में मजबूती देखने को मिल रही है। पिछले सप्ताह शुक्रवार को 51,319 पर बंद हुआ सोना आज 280 रुपये की मजबूती के साथ 51,599 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला।
प्रारंभिक कारोबार में ही सोने में कोई बढ़त देखने को नहीं मिली, बल्कि सोना अपने ओपनिंग प्राइस से नीचे जाता नज़र आया। कुछ ही देर के कारोबार में गोल्ड ने 51,456 का न्यूनतम स्तर भी छू लिया। अभी तक गोल्ड की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। कमजोर हाजिर मांग की वजह से कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की। जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना 0.62 फीसद गिरकर 51,452 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध का भाव 322 रुपये यानी 0.62 फीसद की कमज़ोरी के साथ 51,452 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया । इसमें 12,181 लॉट के लिए ट्रेड हुआ। सोना के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 302 रुपये यानी 0.58 फीसद लुढ़ककर 51,660 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 6,286 लॉट के लिये ट्रेड हुआ। वैश्विक बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.72 फीसद की नरमी के साथ 1,950.20 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
दिल्ली-अहमदाबाद समेत 7 नए रूट पर दौड़ेगी मेट्रो ! 10 करोड़ रुपए से पूरा होगा प्रोजेक्ट
पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में फिर हुई कटौती, यहाँ जानें ताजा भाव
सेंसेक्स में आया जबरदस्त उछाल, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे रिलायंस के शेयर