नई दिल्ली: अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने से पहले आज डोमेस्टिक मार्केट में सोने की वायदा कीमत में सपाट कारोबार हो रहा है। MCX पर अगस्त डिलीवरी वाला सोना वायदा 41 रुपये (0.09 फीसदी) की बढ़त के साथ 46,911 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी दिन यह 46870 पर जाकर बंद हुआ था।
वहीं, अगर चांदी की बात करें, तो जुलाई डिलीवरी वाली चांदी 0.24 फीसदी (161 रुपये) की बढ़त के साथ 67,894 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। पिछले सत्र में यह 67,733 रुपये प्रति किलोग्राम थी। सोना गत वर्ष के उच्चतम स्तर (56200 रुपये प्रति 10 ग्राम) से लगभग नौ हजार रुपये नीचे है। वैश्विक बाजारों में आज सोने का भाव 1,773.52 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस हफ्ते इसमें 0.6 फीसदी की वृद्धि हुई है। रॉयटर्स के अनुसार, अमेरिकी सोना वायदा 0.2 फीसदी टूटकर 1,773.60 पर था।
बीते वित्त वर्ष 2020-21 में सोने का इम्पोर्ट 22.58 फीसदी की बढ़त के साथ 34.6 अरब डॉलर या 2.54 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया था। सोने का इम्पोर्ट चालू खाते के घाटे (CAD) को प्रभावित करता है। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू मांग बढ़ने से सोने का भाव बढ़ा है। वित्त वर्ष के दौरान चांदी का इम्पोर्ट 71 फीसदी गिरकर 79.1 करोड़ डॉलर रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में सोने का इम्पोर्ट 28.23 अरब डॉलर रहा था। सोने के आयात में वृद्धि के बाद भी बीते वित्त वर्ष में देश का व्यापार घाटा कम होकर 98.56 अरब डॉलर रह गया।
आसान शर्तों पर 100 करोड़ तक का लोन दे रहा SBI, गारंटी की भी जरुरत नहीं !
पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने आज दी बड़ी राहत, जानिए क्या है नया दाम?
आरबीआई ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी के लिए लाभांश वितरण मानदंड किया निर्धारित