नई दिल्ली: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 44 रुपये और मजबूत होकर 39,731 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, चांदी 460 रुपये गिरकर 47,744 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आ गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस बाजार) तपन पटेल ने बताया है कि, ‘दिल्ली में सोना 24 कैरेट का हाजिर भाव 44 रुपये मजबूत हुआ हैं। रुपये में उतार-चढ़ाव के बीच यह मजबूती आई है।’
इससे पिछले दिन सोने का भाव 39,687 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था। दूसरी ओर चांदी का भाव शुक्रवार को 460 रुपये गिरकर 47,744 रुपये किलो पर पहुँच गया। गुरुवार को इसका दाम 48,204 रुपये पर टिका हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी, इन दोनों मूल्यवान धातुओं में मामूली नुकसान हुआ और इनके भाव क्रमश: 1,509 डॉलर प्रति औंस और 17.81 डॉलर प्रति औंस बोले गए।
सोने का वायदा भाव शुक्रवार को 52 रुपये गिरकर 38,830 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। कमजोर वैश्विक रुख के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से सोने की वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का फरवरी अनुबंध 52 रुपये या 0.13 फीसद की कमज़ोरी के साथ 38,830 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसमें 16,303 लॉट का बिज़नेस हुआ।
Aadhaar Card: 125 करोड़ जनता के पास है आधार कार्ड, 3 लाख से भी ज्यादा हर रोज करवाते ही अपडेट
PSBs प्रमुखों संग वित्त मंत्री की बैठक आज, अर्थव्यवस्था को मिल सकती है नयी गति
पेंशनभोगियों को मिलेगा फायदा, 1 जनवरी से श्रम मंत्रालय पेंशन ‘कम्युटेशन’ सुविधा