मुंबई: विदेशी बाजार से मिले कमजोर संकेतों से घरेलू वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने में एक प्रतिशत, जबकि चांदी में दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है. चांदी 1,000 रुपये प्रति किलो से अधिक लुढ़की है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के फरवरी 2020 वायदा अनुबंध में रात लगभग 9.30 बजे पिछले सत्र से 379 रुपये यानी एक फीसदी की कमज़ोरी के साथ 37,706 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले सोने का भाव कारोबार के दौरान 37,680 रुपये प्रति 10 ग्राम तक टूटा था.
वहीं, चांदी के मार्च 2020 अनुबंध में 959 रुपये यानी 2.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 43,651 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि कारोबार के दौरान चांदी का दाम 43,470 रुपये प्रति किलो तक गिरा. अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के फरवरी अनुबंध में 18.35 डॉलर यानी 1.22 प्रतिशत की कमज़ोरी के साथ 1,465.05 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था, जबकि चांदी के मार्च अनुबंध में 2.56 प्रतिशत टूट कर 16.62 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अमेरिका में नवंबर महीने में रोजगार के आंकड़े अपेक्षा से बेहतर आने के बाद महंगे धातुओं की कीमतों में गिरावट आई है.
यस बैंक को बड़ा झटका, मूडीज ने घटाई रैंकिंग, शेयर्स भी लुढ़के
सरकार की सारी कोशिशें हुईं नाकाम, गोवा में 165 तक पहुंचे प्याज के दाम
Share Market: आखिरी दिन बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में तेज़ी निफ्टी 12,000 के ऊपर