स्थानीय लिवाली बढ़ने के चलते सोने में नजर आई बढ़त

स्थानीय लिवाली बढ़ने के चलते सोने में नजर आई बढ़त
Share:

नई दिल्ली : वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं में तेजी के बीच स्थानीय जौहरियों की लिवाली बढ़ने के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 300 रुपए बढ़कर 33,170 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संगठन के अनुसार, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का ढलावों का उठाव बढ़ने के चलते चांदी के भाव में भी 150 रुपए की तेजी दर्ज की गयी। यह 37,550 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

मोदी सरकार के शपथ ग्रहण के बाद बाज़ार में भी आई बहार, सेंसेक्स फिर एक बार 40 हज़ार पार

इस कारण नजर आई बढ़ोतरी 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कारोबारियों के मुताबिक वैश्विक स्थिति स्थिर रहने और स्थानीय सर्राफा व्यवसायियों की लिवाली धारणा से बाजार को समर्थन मिला है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का हाजिर भाव 1,297.90 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 14.61 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने गुरूवार को मैक्सिको से आयात किए जाने वाले सभी सामान पर 5% का आयात शुल्क लगाने की घोषणा की थी। यह व्यवस्था 10 जून से प्रभावी होना है। 

घरेलू मांग सामान्य रहने से खाद्य तेलों में नजर आया टिकाव

फिलहाल ऐसा है भाव 

इसी के साथ दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 और 99.5 प्रतिशत की शुद्धता सोना 300-300 रुपए बढ़कर क्रमश: 33,170 और 33,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। हालांकि आठ ग्राम वजनी सोने की गिन्नी का भाव 26,500 रुपए प्रति इकाई पर बना रहा। इस बीच चांदी हाजिर का भाव 150 रुपए की तेजी के साथ 37,550 प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी का भाव 36,378 प्रति किलोग्राम रहा। चांदी सिक्कों में एक-एक हजार रुपए की तेजी रही। सिक्का लिवाल 80,000 और बिकवाल 81,000 रुपए प्रति सैकड़ा रहे।

एनबीएफसी के लिये कर्ज प्रतिभूतिकरण की राहत अवधि तिथि में हुई बढ़ोतरी

गुरुवार को बढ़त के साथ हुई रुपये की शुरुआत

नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले आज कम हुए पेट्रोल और डीजल के दाम

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -