सोने के दामों में फिर आया उछाल, चांदी भी चमकी

सोने के दामों में फिर आया उछाल, चांदी भी चमकी
Share:

नई दिल्ली: सोने और चांदी के दामों में मंगलवार को बड़ा उछाल देखा गया है. ग्लोबल रेट्स में रिकवरी के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को 24 कैरेट सोने का दाम 538 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 38,987 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मजबूत वैश्विक रुख और स्थानीय ज्वैलर्स की खरीदारी की वजह से सोने में यह तेजी देखने को मिली है. चांदी की कीमतों में भी इसी तरह बढ़ोतरी देखने को मिली है.

वहीं, चांदी के दाम 1,080 रुपये बढ़कर 47,960 रुपये प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गए हैं. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों की मांग बढ़ने के कारण चांदी के दाम में यह उछाल देखने को मिला है. अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात करें, तो न्यूयॉर्क में सोना 1,530 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 18.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती पाई गई.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल कहते हैं कि अमेरिका और चीन में व्यापारिक युद्ध बढ़ने से सोने की कीमतें बढ़ी हैं. अमेरिका ने चीन पर नया टैरिफ लगाया है जो 1 सितंबर से प्रभावी हो गया है. इससे ट्रेड वार्ता को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है. इसका सपोर्ट सोने के दामों को मिला. दूसरी वजह, रुपये में डॉलर के मुकाबले रुपये में आई गिरावट है. मंगलवार को भारतीय करेंसी 1 रुपये कमजोर होकर 72.40 प्रति डॉलर पर क्लोज हुआ. 13 नवंबर 2018 के बाद से यह बड़ी गिरावट है. 

लगातार पांचवे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत, जानिए आज के रेट ?

ज्वैलरी निर्यातकों को केंद्र सरकार ने दी यह सुविधा

पाकिस्तान एक बार फिर से भारत के लिए बंद कर सकता है अपना एयरस्पेस

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -