डेढ़ करोड़ से अधिक का सोना एयरपोर्ट पर पकड़ा गया, पुलिस ने किया युवक को गिरफ्तार

डेढ़ करोड़ से अधिक का सोना एयरपोर्ट पर पकड़ा गया, पुलिस ने किया युवक को गिरफ्तार
Share:

लखनऊ: देश में वर्तमान समय में बढ़ रहे अपराधों से अपराधियों के हौंसले बुलंद हो गए हैं। जानकारी के अनुसार बता दें कि हाल में सीमा शुल्क विभाग की टीम ने चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दुबई से लखनऊ आने वाले विमान में तस्करी कर लाए जा रहे सोने की एक बड़ी खेप पकड़ी है। वहीं इस तरह से ले जा रहे सोने से आसपास सनसनी फैल गई है। 

भाजपा विधायक के राम मंदिर पर बिगड़े बोल, कहा संविधान से बड़ा होता है भगवान्

यहां बता दें कि इस सोने की कीमत एक करोड़ 51 लाख रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा बता दें कि टीम ने तीन लाख 58 हजार से अधिक कीमत की विदेशी सिगरेट भी जब्त की है। सीमा शुल्क विभाग के आयुक्त वीपी शुक्ल के निर्देश पर उपायुक्त निहारिका लाखा समेत अन्य अधिकारियों ने दुबई से आने वाली फ्लाइट अंतरराष्ट्रीय उड़ान संख्या आईएक्स- 0194 से उतरे एक यात्री शंभू चौहान के सामान की जांच की थी। 

 कश्मीर में आतंकियों ने किया दो दिन में 7 युवाओं को अगवा

गौरतलब है कि देश में चोरी और तस्करी जैसे अपराध ज्यादा ही सक्रिय हो गए हैं। इसके अलावा यात्री के पास से दो आयरन प्रेस भी मिले हैं। जिसका वजन देख शक होने पर प्रेस के अंदर ढाली गई सोने की प्लेट मिली है, जो कस्टम टीम से छिपाकर तस्करी कर लाई गई थी। इस सोने का वजन 4.666 किग्रा है। वहीं टीम ने पूछताछ के बाद यात्री शंभू चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उपायुक्त लाखा के मुताबिक यह सोना तस्करी कर लाया जा रहा था। इससे पूर्व टीम ने पिछले सप्ताह 26 लाख रुपए से अधिक का सोना बरामद किया था। सोने का वजन 792 ग्राम था।

खबरें और भी 

सबरीमाला मंदिर विवाद: भाजपा नेता सुरेंद्रन 14 दिन की न्यायिक हिरासत में पहुंचे

एस-400 क्षेत्रीय महत्वाकांक्षा वाले पड़ोसी देशों से देश की सुरक्षा करेगा: नांबियार

जम्मू कश्मीर: सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -