भारत सरकार ने मोरमुगाओ पोर्ट अथॉरिटी गोवा में 13 पदों पर सरकारी नौकरी का नोटिफिकेशन जारी किया है. आधिकारिक वेबसाइट mptgoa.gov.in पर जॉब नोटिफिकेशन 2024 चेक कर सकते हैं. मोरमुगाओ पोर्ट अथॉरिटी, गोवा पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय (Ministry of Ports, Shipping and Waterways) के अंतर्गत है. गोवा के इस पोर्ट पर विभिन्न पदों पर भर्ती की जा रही है. यदि आप गोवा जैसे टूरिस्ट प्लेस में अच्छी सैलरी वाली सरकारी नौकरी के साथ जिंदगी के मजे लेना चाहते हैं तो वेबसाइट पर योग्यता व अन्य जरूरी डिटेल्स चेक करके आवेदन कर दें.
पदों का विवरण:-
मोरमुगाओ पोर्ट अथॉरिटी की इस भर्ती के तहत कुल 13 पदों पर सरकारी नौकरी दी जाएगी. अधिकतर पद इंजीनियर, मरीन व फाइनेंस वालों के लिए हैं.
डिप्टी सेक्रेटरी- 01 पद, GAD विभाग
अकाउंट ऑफिसर GR.I- 02 पद, फाइनेंस विभाग
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर इलेक्ट्रिकल- 01 पद, मैकेनिकल इंजीनियरिंग
असिस्टेंट मैटेरियल मैनेजर Gr.I- 01 पद, मैकेनिकल इंजीनियरिंग
ट्रेनी पायलट- 05 पद, मरीन
लॉ ऑफिसर Gr.II- 01 पद, GAD
असिस्टेंट कॉस्ट अकाउंट ऑफिसर- 01 पद, फाइनेंस
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)- 01 पद, मैकेनिकल इंजीनियरिंग
आवश्यक योग्यता
ऊपर बताए गए सभी पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास जरूरी सर्टिफिकेट/ डिग्री/ CA/ मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/ लॉ आदि की डिग्री होनी चाहिए. योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स जॉब नोटिफिकेशन 2024 में चेक कर सकते हैं. गोवा में सरकारी नौकरी भर्ती नोटिफिकेशन 2024 में आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता व अन्य आवश्यक योग्यता की जानकारी विस्तार से दी गई है.
ऐसे करें आवेदन:-
गोवा की इस सरकारी भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को अपना फॉर्म ऑफलाइन मोड में जमा करना होगा. नोटिफिकेशन में उपस्थित आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद उसमें सभी डिटेल्स भरने के पश्चात् इस पते पर भेज दें- TO THE SECRETARY, MORMUGAO PORT AUTHORITY, HEADLAND, SADA, GOA -403804. इसमें विभिन्न पदों पर योग्य कैंडिडेट्स को 40 हजार से 2 लाख रुपये मासिक सैलरी तक दी जाएगी.
असम में TATA का सेमीकंडक्टर प्लांट, 26000 लोगों को मिलेगा रोज़गार
ऑयल इंडिया में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 80000 तक मिलेगी सैलरी
10वीं-12वीं पास के लिए नौसेना में निकली बंपर भर्ती, फटाफट कर लें आवेदन