भारतीय सेना में नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. इसके लिए इंडियन आर्मी ने मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर (MIRC), अहमदनगर, महाराष्ट्र, रक्षा मंत्रालय के तहत कुक, धोबी (MTS), सफाईवाला, नाई तथा LDC के पदों पर वेकेंसी के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स Indian Army के ऑफिशियल पोर्टल indianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त कैंडिडेट्स डायरेक्ट इस लिंक https://indianarmy.nic.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:-
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 12 फरवरी 2022
पदों का विवरण:-
रसोइया – 11 (यूआर-7, एससी-1, ओबीसी-2, ईडब्ल्यूएस-1)
धोबी – 3 (यूआर-3)
सफाईवाला (एमटीएस) – 13 (यूआर-8, एससी-1, ओबीसी-3, ईडब्ल्यूएस-1)
नाई – 7 (यूआर-5, एससी-1, ओबीसी-1)
एलडीसी (मुख्यालय) – 7 (यूआर-5, एससी-1, ओबीसी-1)
एलडीसी (एमआईआर) – 4 (यूआर -3, ओबीसी -1)
वेतनमान:-
कुक और एलडीसी – रु. 19900- 63200/- (स्तर 2 सातवें सीपीसी पे मैट्रिक्स के अनुसार)
अन्य – रु. 18000- 56900/- (स्तर 1 7वें सीपीसी पे मैट्रिक्स के अनुसार)
शैक्षणिक योग्यता:-
रसोइया – कैंडिडेट्स को कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होने के साथ इंडियन कूकिंग का ज्ञान होना चाहिए.
धोबी – कक्षा 10वीं पास होना चाहिए.
सफाईवाला (एमटीएस) – कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए.
नाई – 10वीं पास होना चाहिए.
एलडीसी – 12वीं उत्तीर्ण होने के साथ कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट तथा हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए.
आयु सीमा:-
सामान्य एवं ईडब्ल्यूएस – 18 से 25 वर्ष
ओबीसी – 18 से 28 वर्ष
एससी/एसटी – 18 से 30 वर्ष
चयन प्रक्रिया:-
चयन लिखित परीक्षा, प्रैक्टिकल तथा स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
UPSC में नौकरी पाने का अंतिम मौका, डायरेक्ट लिंक से यहां करे आवेदन