हाल ही में अपने बैंक खाते को आधार से लिंक कराना आवश्यक हो गया है। ऐसा नहीं करने पर बैंकिंग सेवाएं बंद हो सकती हैं। आप कई सुविधाओं से वंचित रह सकते हैं। यह काम बेहद सरल है, साथ में आवश्यक भी। इसके लिए बैंक ब्रांच में जाना आवश्यक नहीं है। यह काम ऑनलाइन सरलता से कर सकते हैं। स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को आधार-बैंक खाता लिंक कराने का सरल तरीका बताता है। सबसे आवश्यक है कि जिसे एलपीजी गैस की सब्सिडी लेनी है, उसे बैंक अकाउंट को आधार के साथ लिंक करना आवश्यक है। यदि दोनों कागजात लिंक नहीं होंगे तो सब्सिडी की राशि बैंक खाते में नहीं आएगी।
Please note that PAN-Aadhaar linking can be done from the comfort of your home. There is no need to visit any bank branch for this. Please visit https://t.co/o515xiX5KJ and click the link on the left pane, ‘Link Aadhaar and enter the following details:
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) June 3, 2021
• PAN
• (1/2)
आधार को बैंक अकाउंट के साथ ऑनलाइन लिंक करना है तो आपको कस्टमर नंबर या सीआईएफ डालना आवश्यक होगा। लिंकिंग का यह काम करने के लिए आपको https://retail.onlinesbi.com/retail/aadhaarlinkinginitial.htm इस लिंक को गूगल सर्च में डालना होगा। यह लिंक डायरेक्ट आपको उसी पेज पर पहुंचाएगा जहां आप आधार को बैंक अकाउंट के साथ जोड़ सकते हैं। इस पेज पर आपको Enter account number लिखा नजर आएगा। उसके खाने में आपको अपना अकाउंट नंबर दर्ज कर देना है। उसके ठीक नीचे वाले खाने में कैप्चा कोड लिखने के लिए कहा जाएगा। यहां कोड डालने के पश्चात् सबमिट का बटन दबा दें। तत्पश्चात बैंक की ओर से जो भी जानकारी मांगी जाए, उसे भर दें। आपका आधार नंबर लिंक हो जाएगा। ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा लेते हैं तो आप ई-सर्विस टैब पर क्लिक कर आधार से अकाउंट जोड़ सकते हैं। यदि चाहें तो नजदीकी ब्रांच में जाकर भी आधार को अकाउंट से जुड़वा सकते हैं।
ये है सरल तरीका:-
SBI के ऑफिशियल पोर्टल www.onlinesbi.com पर जाएं
इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट के लिए लॉगिन करें
यहां e-service सेक्शन पर क्लिक करें
update aadhar with bank account (cif) पर क्लिक करें
अब प्रोफाइल पासवर्ड डालें तथा सबमिट बटन दबा दें
ड्रॉप डाउन मेन्यू में सीआईएफ नंबर सेलेक्ट करें
दो बार आधार नंबर दर्ज करें तथा सबमिट बटन दबा दें
इसके साथ ही आपका आधार नंबर अकाउंट से लिंक हो जाएगा
जब यह काम सफलतापूर्वक हो जाएगा तो इसका एक मैसेज प्राप्त हो जाएगा
इस विश्व पर्यावरण पर दिशा के अनुसार लगाए पौधे
असम स्वास्थ्य विभाग ने पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध होने तक Covaxin की पहली खुराक निलंबित की
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अलर्ट हुए केजरीवाल, बोले- रोज़ आ सकते हैं 37000 से अधिक केस