नई दिल्ली: इंडियन रेलवे ने अपने AC चेयर कार, अनुभूति, विस्टाडोम और एक्जीक्यूटिव क्लास के किराए में कमी करने की घोषणा की है। किराए में यह कमी सभी अन्य ट्रेनों के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस पर भी लागू होगी। किराए में लागू की जा रही नई दरें अभी 25 फीसद तक घटा दी जाएंगी। रेलवे की तरफ से यह ऐलान शनिवार (8 जुलाई, 2023) को किया गया है। ट्रेनों में खाली सीटों और अन्य परिवहन संसाधनों से किराए में मिल रहे कम्पटीशन के कारण भारतीय रेलवे द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है।
.@RailMinIndia introduces Discount Scheme in AC Chair Car and Executive Classes of all trains having AC Sitting Accommodation including Anubhuti & Vistadome Coaches
— PIB India (@PIB_India) July 8, 2023
The element of discount shall be upto maximum 25% on the basic fare
Read here: https://t.co/WrI24I2Crt
रिपोर्ट्स के अनुसार, रेलवे बोर्ड ने विभिन्न जोनों को आदेश दिया है कि वो उन ट्रेनों में किराए को कम करे, जिनमें पिछले 30 दिनों से 50 फीसद से कम यात्रियों ने सफर किया हो। बीते कुछ दिनों से यह उम्मीद जताई भी जा रही थी कि रेलवे वंदे भारत जैसी कुछ अन्य ट्रेनों के किराए की समीक्षा कर रहा है। किराए में छूट की शुरुआत विशेष रूप से उन ट्रेनों में आरंभ की जाएगी, जो कम दूरी की हैं। यह रियायत, छुट्टी स्पेशल ट्रेनों के लिए लागू नहीं होगी। किराए कटौती के आदेश का पालन फ़ौरन करने के लिए कहा गया है। हालाँकि, पहले से बुक हो चुके टिकटों पर कोई रिफंड नहीं मिलेगा।
निर्धारित किए जा रहे नए किरायों को अन्य ट्रांसपोर्ट साधनों के किराए के आस-पास रखा जाएगा। इस छूट की अधिकतम सीमा 25 फीसद होगी, जो कि मूल किराए पर लागू होगी। इसके साथ ही रिजर्वेशन चार्ज, सुपरफ़ास्ट सरचार्ज और GST की दरें पहले के समान ही रहेंगी। बता दें कि रेलवे बोर्ड बीते काफी समय से छोटी दूरी की ट्रेनों में रिक्त जा रही सीटों की समीक्षा कर रहा था। इस दौरान पाया गया कि वन्दे भारत जैसी ट्रेनों का किराया उसी दूरी पर चलने वाली बसों या अन्य संसाधनों के मुकाबले बहुत ज्यादा है। इसी मामले में कई यात्रियों ने भी ट्वीट करते हुए मंत्रालय को शिकायत और सुझाव भेजे थे। आखिरकार एक लम्बे मंथन के बाद रेलवे बोर्ड ने किरायों में कमी का फैसला लिया है।
ओपी राजभर के बेटे अरविन्द पर भीड़ का हमला, गाड़ी को आग लगाने की कोशिश, वायरल हुआ Video
बारिश की मार से बेहाल दिल्ली, सड़कें बनी तालाब, मिंटो ब्रिज अंडरपास बंद