भारत की क्रिकेट टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है दौरे की शुरुआत में तीन टेस्ट सीरीज की सीरीज के अपने पहले दो टेस्ट हरने के बाद टीम इंडिया और कप्तान लगातार आलोचनाओं का शिकार ही रहे है. आजिंक्य रहाणे को बाहर रखने का कप्तान का फैसला अब तक गलत साबित हुआ है. जिसके कारन कई पूर्व क्रिकेटर उन्हे आड़े हाथो ले चुके है. जबकि एशिया के बाहर रहाणे का औसत 55 का है, 24 से भी काम औसत के साथ रोहित शर्मा टीम में बने हुए है.
मगर अब इस बात की पूरी संभावना है कि रहाणे को टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी. साउथ अफ्रीका में रहाणे का औसत 69 का है. वैसे भी यदि पुराने रिकॉर्ड को देखा जाये तो रहाणे की जगह कभी सुरक्षित नहीं रही. मगर उन्हें जब भी जिस भी फॉर्मेट में मौका मिला उन्होंने टीम को कभी निराश नहीं किया है.
बहरहाल जोहानिसबर्ग 24 जनवरी से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में रहाणे और रोहित दोनों होंगे. विराट कोहली ने फॉर्म का हवाला देते हुए अपने साथी रोहित शर्मा को पहले दो टेस्ट मैचों में खिलाया . कप्तान रोहित को एक और मौका देने के इच्छुक है मगर रहाणे को ऐसे मौके कभी नहीं दिए गए है.
कोहली को लेकर रबाडा ने दिया बड़ा बयान
विराट को लेकर सहवाग का बड़ा बयान
सेंचुरियन टेस्ट: दूसरे टेस्ट से भी रहाणे का पत्ता साफ