नई दिल्ली: देश में जारी आर्थिक सुस्ती और विकास दर पर नकारात्मक खबरों के बीच सरकार और देश की इकॉनमी के लिए राहत की खबर है. 2 महीने की नेगेटिव ग्रोथ के बाद जीएसटी कलेक्शन सकारात्मक हुआ है. जीएसटी (GST) कलेक्शन के आंकड़े ने एक लाख करोड़ को पार कर लिया है. ये आंकड़ा 1,03,492 करोड़ रुपए रहा है. घरेलू आवक वर्ष की सबसे अधिक 12 फीसद रही और पिछले साल के मुकाबले 6 फीसद बढ़ा है.
केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) 19,592 करोड़ रुपए दर्ज किया गया, वहीं, आंकड़ों के अनुसार, राज्य वस्तु एवं सेवा कर (SGST) 27,144 करोड़ रुपए एकीकृत वस्तु एवं सेवा कर (IGST) 49,028 करोड़ रुपए रहा. जबकि 7,727 करोड़ रुपए सेस से आया. इनवर्ड सप्लाई और आउटवर्ड सप्लाई को बताने वाले GSTR 3B रिटर्न को फाइल करने वालों की तादाद 77.83 लाख रही.
केंद्र और प्रदेश मिलाकर कुल CGST राजस्व 44,742 करोड़ रुपए और SGST राजस्व 44,576 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है. हालांकि इंपोर्ट पर GST कलेक्शन में सुधार हुआ है, किन्तु अभी भी ये माइनस में है. -20 फिसद से ये -13 फीसद पर आया है.
6 साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंची जीडीपी ग्रोथ रेट
केवी सुब्रमणियन ने कहा- निवेश को बढ़ाने के लिए कॉरपोरेट टैक्स में की गई कटौती
भारत में बिकेंगे सिर्फ हॉलमार्क वाले सोने के गहने, बदल जायेगा नियम